बाबा के दरबार में गेरुवा वस्त्र धारण कर घूम रहे हैं पॉकेटमार , गिरफ्तार


देवघर(DEOGHAR): भोले के रंग में रंगा है देवघर. सावन का मास आ गया है और सभी गेरुआ वस्त्र धारण करके देवघर पहुंच रहे हैं..इस गेरुआ में कौन भक्त है और कौन चोर पहचानना मुश्किल है. क्योंकि चोर भी गेरुआ वस्त्र धारण कर बखूबी अपने काम में लगे हुए हैं.. गौरतलब है कि सावन माह आते ही पॉकेट मार और चोरों की चांदी हो जाती है.इनके द्वारा गेरुआ वस्त्र धारण करने से पुलिस के भी शक के दायरे में नहीं आ पाते हैं.
ऐसे में इन गेरुवाधारी चोर मंदिर में आ जाते हैं और भीड़भाड़ देख लोगों का पॉकेट साफ करने लग जाते हैं.. अंतराल-अंतराल पर श्रद्धालुओं द्वारा ही इन चोरों की पहचान की जाती है.. ऐसा ही मामला आज देखने को मिला, जब बाबा मंदिर प्रांगण में भीड़ का फायदा उठाते हुए पॉकेट मारी की घटना घटने लगी तभी एक भक्त द्वारा गेरुवाधारी पॉकेट मार के एक सदस्य को रंगे हाथ पकड़ा और इसकी निशानदेही पर दो अन्य चोर को पकड़ा गया.. कुल मिलाकर तीन गेरूवाधारी पॉकेट मार चोर को गिरफ्तार किया गया है..
इनमें से 2 बिहार के ओर एक मुर्शिदाबाद बंगाल के रहने वाले हैं.. चोरों की तलाशी से बाबा मंदिर पुलिस द्वारा हजारों रुपए नगद सहित कई आभूषण बरामद किए गए हैं.. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चोरों से कड़ी पूछताछ कर इनके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगा रही है.. गौरतलब है कि श्रावणी मेला शुरू होते ही ऐसे गेरूवाधारी चोरों की चांदी हो जाती है और देश के कई राज्यों के चोर देवघर आ जाते है.. इनकी निगरानी और मॉनिटरिंग में पुलिस हमेशा से नाकाम रही है..
रिपोर्ट: ऋतु राज सिंह, देवघर
4+