आपके लिए जरुरी खबर: पावर ब्लॉक की वजह से अन्य के साथ टाटा-थावे एक्सप्रेस भी होगी प्रभावित!


धनबाद(DHANBAD): रेलवे प्रशासन ने सुगमता के मद्देनजर सोनपुर मंडल के हाजीपुर स्टेशन पर गर्डर लांचिंग के लिए 24.12.2025 को 12.30 बजे से 15.30 बजे तक 03 घंटे का यातायात एवं पावर ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियों का पुर्ननिर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जाएगा. रेलवे ने इसकी सूची जारी की है.
पुर्ननिर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
गोरखपुर से 24 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर तथा मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
जयनगर से 24 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 155 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
बरौनी से 24 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 135 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.
जोगबनी से 24 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.
देवरिया से 24 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 75219 देवरिया-सोनपुर पैसेंजर अपने पूर्व निर्धारित समय से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.
थावे से 24 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी.
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -
टाटा से 23 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस दानापुर एवं सोनपुर मंडल में 135 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.
अमृतसर से 23 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे में 120 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.
नई दिल्ली से 23 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 15566 नई दिल्ली-ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे में 100 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.
नई दिल्ली से 23 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे में 50 मिनट एवं सोनपुर मंडल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.
अहमदाबाद से 23 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 19483 अहमदाबाद-सहरसा एक्सप्रेस दानापुर मंडल में 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
दानापुर से 24 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 15516 दानापुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस दानापुर मंडल में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी है.
4+