सभी के लिए जरुरी खबर: पढ़िए आपके क्षेत्र का पुलिस जन शिकायत समाधान शिविर 16 को कहां लगेगा!

धनबाद(DHANBAD): 16 अप्रैल को धनबाद के छह केंद्रों पर पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के चौथे चरण का आयोजन होगा. .सिटी एसपी अजीत कुमार ने अधिक से अधिक संख्या में धनबाद वासियों से अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंचने की अपील की है. जिससे कि लोगों की समस्या का यथाशीघ्र निदान हो सके. सिटी एसपी ने बताया कि ऑन स्पॉट निपटारा होने वाले मामलों का शिविर में ही निदान कर दिया जाएगा. जटिल मामलो में कम से कम समय में समस्या का निदान करने का प्रयास होगा. इस विशेष अभियान के तहत धनबाद के कुल छह स्थान जिसमे निरसा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र के लिए शिविर नगर भवन चिरकुंडा में लगेगा.
बाघमारा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना का शिविर बी० जी ०एम मैरेज हॉल, राजगंज में आयोजित होगा. सिंदरी पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना के लिए शिविर का आयोजन टाटा कम्युनिटी हॉल जामाडोबा में किया जाएगा. पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) अंतर्गत सभी थाना के लिए कला भवन लूबी सर्कुलर रोड में शिविर लगेगा.
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय -1 अंतर्गत सभी थाना के लिए हरदेव धर्मशाला, गोविंदपुर में शिविर आयोजित होगा. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय -2 अंतर्गत सभी थाना के लिए मॉडल स्कूल, लथूरिया, टुंडी में शिविर लगेगा. लोग अपनी अपनी शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9470589467 तथा ईमेल आईडी jansikayat dhanbad@jhpolice.gov.in पर भी सीधे दर्ज़ करा सकते है. कार्यक्रम में शिकायतकर्ता की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), पारा लिगल वॉलेंटियर भी शिविर में उपस्थित रहेंगे.
धनबाद से प्रकाश की रिपोर्ट
4+