टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा और चक्रधरपुर स्टेशनों से होते हुए हर दिन 100 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं. इन रेलवे स्टेशनों में मुसाफिर रिजर्वेशन कन्फर्म करने के लिए स्टेशन में लगे प्रिंटेड चार्ट को देख कर ट्रेन में चढ़ते हैं, लेकिन आने वाले दिनों में अब स्टेशनों में लगने वाला आरक्षण चार्ट नजर नहीं आएगा.
टीटीई को मिलेगा एचएचटी
ट्रेनों में चलने वाले टीटीई को हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाईस यानि एचएचटी दी जाएगी . टीटीई को एचएचटी देने के बाद प्रिंटिंग चार्ट का मतलब नहीं रह जाता है. लिहाजा, ऐसे में जिन जगहों पर एचएचटी की सुविधा दी गई है, वहां प्रिंटेड रिजर्वेशन चार्ट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. हालांकि, जरूरत के मुताबिक क्षेत्रीय रेलवे को प्रिंटिंग करवाने की भी छूट दी गई है. लेकिन रेलवे को इसकी समीक्षा करने के बाद ही अंतिम निर्णय लेने के लिए कहा गया है.
रेलवे का तर्क
इस कदम के पीछे रेलवे का तर्क है कि चार्ट नहीं छापने से कागज तो बचेगा ही, साथ ही चार्ट तैयार करने के बाद छापने और बोगियों में चिपकाने जैसे काम का झंझट औऱ खर्च भी बचेगा. टीटीई के पास प्रिंटेड चार्ट की जगह एचएचटी में चार्ट डिस्प्ले रहेंगे, उन्हीं पर चार्ट डिस्प्ले रहेगा, जिसे देखा जा सकता है.
क्यो लिया गया फैसला ?
रेलवे ने डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के मकसद से यह फैसला लिया . दरअसल, रेलवे अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम के जरिए मोबाइल पर ही टिकट, बर्थ समेत पूरी जानकारी भेज रहा है. अगर रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं है, तो उसके कन्फर्म होने का मैसेज भी आ जाता है. यही वजह है कि जिसके कारण रेलवे ने चार्ट बंद करने जा रही है.
4+