टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के कई जिलों में अचानक से मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है.वहीं मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट देखी जा रही है.जिसकी वजह से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है.वहीं यदि आनेवाले दिनों की बात करे, तो ठंड से लोगों की हालत खराब हो सकती है. वहीं मौसम विभाग की माने, तो राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का झारखंड में दिख रहा असर
वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से जमशेदपुर में 3 और 4 नवंबर को बारिश की संभावना है. आज शुक्रवार के दिन आसमान में बादल छाये हुए है, इसके साथ ही बिजली भी कड़क रही है. वहीं शहर के कई इलाकों में बूंदा-बांदी भी शुरु हो गई है.
रांची समेत इन जिलों में मौसम ने बदला मिजाज
वहीं मौसम विभाग की माने, तो रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, धनबाद, रामगढ़,बोकारो, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी जिले में बारिश का असर देखने को मिलेगा.वहीं 5 नवंबर से मौसम साफ होने की संभावना है.
4+