रांची(RANCHI): आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भारत बंद का एलान आरक्षण बचाओ मोर्चा ने किया है. इस बंद का असर झारखंड की राजधानी रांची में भी देखने को मिल रहा है. रांची में अधिकतर दुकान बंद है सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिख रहा है. सड़क पर जगह जगह बंद समर्थक नारेबाजी करते दिख रहे है. रांची के मेन रोड में सुबह से ही प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर कर नारेबाजी कर रहे है. वहीं अंबेडकर चौक पर झामुमो और भीम आर्मी समेत कई संगठन के लोग सड़क को जाम कर सड़क पर बैठे हुए है.
इस बंद में अपना समर्थन देने के लिए विधायक विकास मुंडा और जिग्गासुशासन होरो समेत झामुमो के कई नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए. इस दौरान विधायक विकास मुंडा ने कहा कि देश में सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है.वह कही से सही नहीं है अब कोर्ट को फिर से इस फैसले पर विचार करने की जरूरत है. संज्ञान लेकर अपने फैसले को वापस लेने की जरूरत है.
वहीं विधायक जिग्गा होरो ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर ने अपने आरक्षण का अधिकार संविधान के हिसाब से दिया है. लेकिन कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है वह सही नहीं है. कोर्ट का सम्मान करते है सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फिर से विचार करे. आदिवासी दलित के आरक्षण को खत्म नहीं करने देंगे. कुछ ऐसा ही ओबीसी के साथ भी हुआ था कृमि लेयर का आज तक लाभ नहीं मिल सका है.
झामुमो के जिला अध्यक्ष मुस्ताक अहमद ने कहा कि देश में भाजपा एक साजिश के तहर आरक्षण को खत्म करना चाहती है. लोकसभा चुनाव के समय भाजपा के कई नेता खुले मंच से आरक्षण को खत्म करने की बात बोल चुके है. लेकिन अब पिछले दरवाजे को आरक्षण पर वार करने की तैयारी चल रही है. देश बाबा साहब अम्बेडर का देश है. मानुवादी सोच को कभी हावी नहीं होने देंगे. हर हाल में कोर्ट को अपने फैसले पर विचार करना होगा.
4+