अवैध खनन ने ली 12 साल के बच्चे की जान, पहले पति अब बच्चे ने छोड़ा मां का दामन, देखिए वीडियो


गिरिडीह (GIRIDIH) : झारखंड के गिरिडीह जिले में बना अवैध खनन का गड्ढा एक 12 साल के बच्चे के लिए काल बन गया. दरअसल शुक्रवार को चार दोस्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदुआ पहाड़ पर 11 बजे जामुन तोड़ने गए थे. तभी जामुन तोड़ने के दौरान 60 फुट के गहरे गड्ढे में 12 साल का करण गिर गया. जिसके बाद पांच घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया. इसके बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अपने दोस्तों के साथ जामुन तोड़ने गया था करण
इस घटना के बाद करण के तीन दोस्तों ने बताया कि जब वे सभी जामुन तोड़ने गए थे. तब उन्हें नहीं पता था कि वहां अवैध खनन का एक गड्ढा बना हुआ है. इसी बीच करण जामुन तोड़ने के दौरान गड्ढे में चल गया. जिसके बाद सभी ने बचाव-बचाव चिल्लाना शुरू किया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने करण को बाहर निकालने के लिए राहत बचाव कार्य किया लेकिन उनका दोस्त नहीं बच सका.
पहले पति अब बेटे ने छोड़ा साथ
वहीं गांव के कुछ लोगों ने बताया कि करण की मां साबो देवी एक दिव्यांग है. 11 साल पहले करण की मां ने अपने पति को खो दिया था. जिसके बाद उनका पुत्र करण ही उनके जीने का एक मात्र सहारा था. लेकिन शुक्रवार की घटना ने उस मां से उसका बेटा भी छिन लिया. गांव वालों ने बताया कि करण का मौत कारण सिर्फ औऱ सिर्फ कोयला माफिया है, उन्हीं की करतूत के कारण 12 साल के करण की मौत हो गई.
खोज-खोज कर खदान भरने की उठ रही मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि जिस जगह पर अवैध खदान का संचालन हो रहा है. उसे तुरंत सीसीएल सर्वे कराकर भरने का काम करे. साथ ही पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाने का कार्य करे.
4+