लातेहार(LATEHAR): लातेहार के बालूमाथ में इन दिनों अवैध लोहे की चोरी का खेल धड़ल्ले किया जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब सोमवार की मध्यरात्रि कबाड़ी दुकानदारों ने धाधु पंचायत के विशुनपुर गांव अंतर्गत खैरा बांध में अभिजीत ग्रुप द्वारा लाये गए लगभग 16 लोहे का पोल को गैस कटर से काटकर जेसीबी मशीन के माध्यम से ट्रक में लादकर अन्यत्र ले जा रहा था. इसी बीच उक्त ट्रक एक खेत में फस गई. कैमरे के सामने नहीं आने की शर्त पर ट्रक में मौजूद उप चालाक बिहार निवासी मिथुन पासवान ने बताया कि बालूमाथ के कबाड़ी दुकानदार रात 12:00 बजे ट्रक ले जाकर 16 लोहे का पोल को काटकर ट्रक में लाद दिया और निकलने के क्रम में सुबह करीब 3:30 बजे ट्रक फस गई. सूत्रो के मुताबिक ट्रक बंगाल के मंडियों में ले जाना था. इससे पहले भी उक्त ट्रक से तीन बार बाहर की मंडियों में यहां से चोरी का लोहा ले जाया गया है. ट्रक फंसने के बाद कबाड़ी दुकानदार व ट्रक के चालक फ़रार हो गए हैं. इधर ट्रक फंसने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पहुंचकर हाइड्रा के माध्यम से फंसी ट्रक को निकालकर मुरपा पिकेट ले जाया गया है. बता दें कि कुल 16 लोहे का पोल ट्रक में लोड है. जिसका अनुमानित राशि लगभग 15 लाख रु है.
4+