गुड़ाबांदा (GURABANDA): झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में स्थित गुड़ाबांदा थाना में वापस से अवैध पन्ना खनन का मामला प्रकाश में आ रहा है. ज्ञात हो कि यहां की पहाड़ी क्षेत्रों में कीमती पन्ना रत्न का भंडार है. जिस कारण सदियों से यहां अवैध पन्ना खनन तस्करों द्वारा किया जा रहा है. इसी बीच आज मंगलवार को गुड़ाबांदा पुलिस ने अवैध पन्ना खनन के विरुद्ध छापेमारी की.
बता दे कि यह छापेमारी गुड़ाबांदा के बारुनमुठी और बाउटिया क्षेत्र में की गई है. इस मामले में गुड़ाबांदा थाना प्रभारी परवेज आलम ने बताया कि इलाके में अवैध पन्ना खनन करने की जानकारी मिली थी. जिसकी सूचना मिलते ही गुड़ाबांदा थाना की पुलिस ने आज बरुनमुठी और बाउटिया क्षेत्र में छापेमारी की. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद अवैध खनन करने वाले भाग निकले. फिलहाल पुलिस इलाके में छापेमारी कर अवैध खनन करने वाले की जानकारी इकट्ठा कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार गुड़ाबांदा प्रखंड की धरती में करीब 6,700 किलो पन्ना पत्थर का भंडार है. जिसकी कीमत अरबों रुपये बताई गयी है. अगर बात करें पन्ना की हाई क्वालिटी की तो एक रत्ती यानी (182.25 मिलीग्राम) पन्ना की कीमत करीब 5 हजार रुपए है. इस हिसाब से 1 किलो पन्ना का मूल्य 2 करोड़ से अधिक है. जिस कारण अवैध तरीके से तस्कर यहां धड़ल्ले से अवैध खनन कर पन्ना निकाल रहे हैं. जिससे राज्य और केंद्र सरकार को करोड़ रूपए का नुकसान हो रहा है.
रिपोर्ट: आदित्य सिंह
4+