बोकारो (BOKARO):बोकारो में इन दिनों बालू और कोयला माफिया धडल्ले से कारोबार कर रहे हैं. जिले में सरकारी निर्देशों और उसके नियम कानून का मजाक बनाया जा रहा है. बालू का उठाव दिनदहाड़े हो रहा है. प्रशासन की उदासीन रवैया की वजह से माफियाओं का मनोबल इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है.
अवैध कोयला और बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है
एक तरफ बोकारो पुलिस कप्तान चंदन कुमार झा ने बीते दिनों हुए क्राइम मीटिंग में सभी थाना के थानेदारों को सख्त हिदायत दी थी. और कहा था कि जिस भी थाना क्षेत्र से अवैध कोयला और बालू की तस्करी होगी. उस थाने के प्रभारी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अवैध कोयला धड़ल्ले से हो रहा है और थानेदार आंख बंद किये बैठे हैं.
थाना के सामने से गुजरती है गाड़ी पुलिस देखती रह जाती है
आखिर क्यों ऐसे माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इन माफियाओं को किसका संरक्षण प्राप्त है. आपको बता दें कि बोकारो और दामोदर नदी से अवैध बालू का उठाव थमने की बजाए जोरशोर से दिन के उजाले में अब होने लगा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अवैध बालू से लदी गाड़ी धड़ल्ले से थाना के सामने से गुजर रही है.
रिपोर्ट-संजय कुमार
4+