पश्चिमी सिहंभूम में फल-फूल रहा बालू माफिया का अवैध धंधा, पुलिस- प्रशासन ने भी मूंद ली हैं आंखें, जानिए क्या है पूरा खेल

पश्चिमी सिंहभूम जिला में बालू तस्करी का धंधा जोरों पर है. अब गुटका माफिया, हवाला कारोबारी जैसे सिंडिकेट जगन्नाथपुर में बालू की तस्करी करा रहें हैं. सूत्रों की  माने तो ओडिसा से अवैध खनन और डुप्लीकेट चालान पर प्रत्येक दिन सौ हाइवा बालू झारखंड में लाया जा रहा है. जिससे प्रति दिन लाखों का  राज्य को राजस्व की हानि हो रही है. 

पश्चिमी सिहंभूम में फल-फूल रहा बालू माफिया का अवैध धंधा, पुलिस- प्रशासन ने भी मूंद ली हैं आंखें, जानिए क्या है पूरा खेल