गढ़वा (GARHWA): गढ़वा जिले में कई स्थानों पर अवैध तरीके से ईंट भट्ठा का संचालन हो रहा था. राज्य मुख्यालय से स्थानीय प्रशासन पर जब दबाव डाला गया तो फिर इसे हटाने का निर्णय लिया गया है. पिछले कुछ वर्षों से गढ़वा जिले के विशुनपुरा थाना अंतर्गत अमहर गांव के पचफेड़ी टोला में एक नदी के किनारे अवैध तरीके से दबंगई के साथ एक ईंट भट्ठा का संचालन हो रहा था. जिसे प्रशासन द्वारा आज ध्वस्त कर दिया.
प्रशासन की मौजूदगी में ईट भट्टा किया गया ध्वस्त
अवैध रूप से संचालित इस ईंट भट्ठा को हटाने का पहले निर्देश दिया गया. लेकिन संचालक द्वारा इसे हटाया नहीं गया, उसके बाद यह कार्रवाई की गई. ईंट भट्ठा को गिराने के लिए मजदूरों का वहीं पर से इंतजाम किया गया. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खनन पदाधिकारी नंद देव बैठा और अंचल अधिकारी निधि रजवार की मौजूदगी में इस ईंट भट्ठा को ध्वस्त कर दिया गया है.
अंचल अधिकारी निधि रजवार ने कहा कि किसी भी तरह का अवैध कार्य इस क्षेत्र में चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. अवैध ईंट भट्ठा के संचालन से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था. अगर क्षेत्र में इस तरह के और ईंट भट्ठा होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
4+