IIT (ISM) की टीम ने चंडीगढ़ में मनवाया अपना लोहा, जानिए क्या है मामला


धनबाद (DHANBAD): एआईसीटीई की अधिक आकर्षक और प्रयोग के लिए वेबसाइट विकसित करके आईआईटी (आईएसएम) की छह सदस्यीय टीम अपना लोहा मनवाया है. टीम में एक छात्रा भी शामिल थी. 25-26 अगस्त को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ पंजाब के नोडल सेंटर में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) का समापन 23 अन्य टीमों के साथ हुआ. IIT (ISM) टीम ने WebMaster ISM शीर्षक दिया. इसमें दो मेंटर भी थे. इसे पूरी तरह से नया रूप दिया गया था.
36 घंटे के विचार-मंथन के बाद निकला परिणाम
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की वेबसाइट ने चंडीगढ़ में अपने 36 घंटे के विचार-मंथन सत्र के हिस्से के रूप में वेबसाइट पर 10 नई विशेष सुविधाएँ जोड़ी हैं. जिसमें वर्चुअल ऑन स्क्रीन की बोर्ड, कोर्स बेचने और खरीदने के लिए रेफरल सिस्टम, टेक्स्ट टू स्पीच कन्वर्टर, मल्टी भौगोलिक स्थान, चैटबॉट, खोज सुविधाओं, लोडिंग समय में कमी, अंधा के लिए दृश्य आदि शामिल है. टीम में आशुतोष सिंह (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), शुभम कुमार कुरे (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग), अभिषेक गुरव (पर्यावरण इंजीनियरिंग), कुंदन कुमार कुशवाहा (खनन इंजीनियरिंग) सहित 3 साल के बीटेक छात्र शामिल थे.
4+