गोल्फ मैदान में 15 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर का आयोजन, 7 देशों के लगेंगे स्टॉल


धनबाद(DHANBAD) | कोयले की धरती पर अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर, सुनने में आपको थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा, लेकिन है यह 100 फीसदी सच. जी हां, 15 से लेकर 25 सितंबर तक धनबाद के गोल्फ मैदान में अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर लगने जा रहा है. इस फेयर की खासियत यह होगी कि कम से कम 7 देशों के अलावा अपने देश के सभी प्रमुख राज्यों के स्टॉल यहां लगेंगे. पूरी व्यवस्था वातानुकूलित होगी और यहां आने वाले लोग देसी के साथ-साथ विदेशी सामानों की खरीदारी कर सकते है.
जमशेदपुर और रांची में भी लग चूका है फेयर
इसके पहले अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर जमशेदपुर के बाद रांची में लग चुका है और धनबाद में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर लगने जा रहा है. धनबाद के लोगों में भी इसको लेकर उत्सुकता है और आयोजक भी उत्साहित है. आयोजक सदस्य अजीत कुमार ने बताया कि धनबाद में पहली बार यह अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर लगने जा रहा है.
अफगानिस्तान सहित अन्य देश ले रहे हिस्सा
इसके साथ पड़ोसी देश भी भाग ले रहे हैं, जिनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल ,ईरान आदि शामिल है. इसके अलावा देश के प्रमुख राज्यों से भी कारोबारी यहां पहुंचेंगे. अजीत कुमार का कहना है कि उन लोगों का मकसद यह है कि विदेशी तकनीक को यहां प्रदर्शित कर यहां की कंपनियों को अच्छे तकनीक ऐड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये. कंपनियां भी उत्सुक हैं और उनमें भाग लेने की उत्सुकता है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+