टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब भी आप अपने पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं तो उसको जताने का सबसे आसान और अच्छा तरीका KISS करने का होता है. किस करना सेक्सुअल इंटीमेसी का ही एक प्यारा सा हिस्सा होता है. जिससे लबर्स या पति-पत्नी अपने प्यार को जाहिर करते हैं. इससे दो लोगों के बीच का रिश्ता और मजबूत और गहरा होता है. KISS करना दो लोगों के बीच प्यार भरा स्पर्श होता है जिसके बाद लोग पहले से ज्यादा करीब आते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि KISS करने से आपको और आपके पार्टनर को कितनी परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. इससे आपको सैकड़ों घातक बीमारियों के संक्रमण की परेशानी हो सकती है.
KISS करते समय आप 80 मिलियन बैक्टीरिया का करते हैं ट्रांसफर
जब दो लोग प्यार में होते है तो एक-दूसरे के साथ अपने प्यार को KISS करके जताते हैं. लेकिन यदि आपका पार्टनर ओरल हाइजीन का ख्याल नहीं रखता है. तो इससे आपको कई बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. जब भी कोई अपने पार्टनर को KISS करता हैं, तो दोनों के मुंह से करीब 80 मिलियन बैक्टीरिया का ट्रांसफर होता है. जिसका साफ मतलब है कि यदि दोनों में से किसी एक भी पार्टनर ने यदि साफ-सफाई को लेकर लापरवाह है, तो दोनों की जान जोखिम में पड़ सकती है.
किस करने से होते ये फायदे, जानें
आपको बता दें कि किस करने से सिर्फ नुकसान ही नहीं बल्कि बहुत सारे फायदे भी होते है. किस करने से आपका मोटापा कम होता है. जब आप किस करते है तो आपकी कैलोरी बर्न होती हैं. जिसकी वजह से आपका वजन तेजी से घटता है. इसके साथ ही किस करने से आपका ब्लड प्रेशर भी सामान्य लेवल पर रहता है. जब आप किसी को किस करते है तो जिसकी वजह से मेंटेन सूकून महसूस होता है. और बॉडी रिलेक्स होता है. जिससे ब्लड प्रेशर मेंटेन रहता है. इसके साथ ही किस करने कै एक और फायदा है. इससे शरीर की ऐंठन और सिरदर्द से छुटकारा मिलता है. लगातार लिप लॉक करने से चेहरे की अच्छी एक्सरसाइज होती है. इसके सात ही दोनों पार्टनर को खुशी मिलती है.
साफ-सफाई से जुड़ी कोई भी लापरवाही पड़ सकती है भारी
आपको ध्यान रखना चाहिए कि दोनों पार्टनर में से यदि एक को भी डेनटिस्ट से जुड़ी समस्या है. तो इससे दोनों को फैलने का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि KISS करते समय शरीर से ऑक्सीटोसिन और सेरोटोनिन, डोपामाइन, फील-गुड हार्मोंन रिलीज होता है. जिससेएंडोर्फिन पैदा होता है, जो दोनों पार्टनर के मूड को काफी अच्छा करता है. लेकिन यदि इसमें साफ-सफाई से जुड़ी कोई भी लापरवाही बरती जाती है, तो इससे दोनों की जान को खतरा हो सकता है.
इन बीमारियों के फैलने का रहता है खतरा
आपको बताये कि जब भी आप अपने पार्टनर को KISS करते हैं तो दोनों के मुंह से लार का ट्रांसफर होता है. जिसके जरीए 80 मिलियन बैक्टीरिया एक दूसरे के मुंह में पार्टनर्स शेयर करते है. जिसमे अच्छे के साथ घातक बैक्टीरिया भी शामिल होते है. जिससे ओरल समस्या से जुड़ी परेशानियां उत्पन्न होती है. यदि आपके दांत सफेद और साफ फिर भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कैविटी की समस्या आमतौर पर ज्यादा होती है. यदि आपके पार्टनर को मसूड़े की सूजन की समस्या है तो आपको ये फैल सकता है.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी
4+