हर वक़्त चबाते रहते हैं उंगलियों के नाखून तो आज ही छोड़े ये बुरी आदत, वरना इन बीमारियों के हो जायेंगे शिकार


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बहुत से लोगों को अपने हाथ की नाखून चबाने की आदत होती है, जब भी उन्हें समय मिलता है वह अपने हाथों की उंगलियों को मुंह में डालते है और दांतों से काटते रहते है.यह आदत बच्चों से लेकर बड़ों में देखी जाती है जो काफी ज्यादा बुरी है. यह आपके स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव डालती है.यदि आप भी अपनी उंगलियों के नाखून को दांतों से चबाते रहते है तो आज ही छोड़ दे वरना आपके लिए महंगा पड़ सकता है.
नाखून चबाने से फ़ैलती है बिमारी
दअरसल जब भी हम खाली बैठे होते है या टेंशन में होते हैं या शर्मिंदगी महसूस करते है तो अपनी उंगलियों को मुंह में डाल लेते है और नाखून को दांतों से काटते है जो काफी ज्यादा ख़तरनाक है नाख़ून चबाने से आपको दांत के साथ-साथ पेट से जुड़ी समस्या भी हो सकती है.
मसूड़ों में संक्रमण
आपको बता दें कि जब हम अपने हाथों के नाखून को दांतों से काटते है तो इससे हमारे दांतों को काफी ज्यादा नुकसान होता है और मसूड़ों के संक्रमण से लेकर खून के संक्रमण तक की परेशानी हो सकती है. इसके साथ अगर नाखून का टुकड़ा अगर पेट में चला जाए तो आपको पेट से जूडी कई तरह की समस्या हो सकती है और आपके पेट में संक्रमण हो सकता है.
शरीर में फ़ैल जाते है बैक्टीरिया
उंगलियों में जो नाखून होता है उसमें गंदगी भी होती है जो बैक्टीरिया के रूप में जमी होती है. जब हम इसे अपने मुंह में डालते है तो ये हमारे मुंह के द्वार से पेट में चला जाता है. यह बैक्टीरिया पेट में जाकर कई तरह के रोग का कारण बनती है. इसलिए अगर आप इसे चबाते हैं तो आज ही छोड़ दे.
हाथों की सुन्दरता होती है ख़राब
अक्सर आप लोगों ने देखा हो गया होगा कि जो लोग अपने नाखून को हरदम चबाते रहते हैउनका नाखून का सेप बदल जाता है. वह खराब दिखता है जिससे आपके हाथ की सुंदरता भी खराब हो जाती है.
4+