TNP DESK:आज के जमाने में हर किसी को पहचान की जरूरत होती है और इसके लिए हमे पहचान पत्र की आवश्यकता होती है. देश मे केंद्र सरकार ने 2010 मे आधार कार्ड बनाने की प्रकिरया शुरू की थी. इसके बाद से लगातार देश के हर राज्य मे आधार कार्ड बनाने की मुहिम शुरू की गई थी.अब हर छोटे बड़े काम मे आधार कार्ड की जरूरत होती है. इसके लिए पूरे देश भर मे अब लोग आधार कार्ड की जरूरत को समझते है, और उसे अपने साथ लेकर चलते है. आधार कार्ड अब सिर्फ पहचान पत्र नहीं उससे कई ज्यादा हो गया है.
क्या है आधार कार्ड
आधार कार्ड एक ऐसा पहचानपत्र है जिसके जरिए आपके बारे में सारी जानकारी निकली जा सकती है. इसमें 12 अंकों का सबसे अलग कोड होता है. साथ ही साथ इसमें आपके फिंगर प्रिन्ट भी रहता है. जिससे आपकी पहचान सुनिश्चित होती है.
कैसे बनवा सकते है आधार कार्ड
आधार कार्ड बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने हर जिले के प्रखण्ड में एक आधार सेंटर बनवाया है जहां फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है. उसके साथ एक जन्म तिथि प्रमाणपत्र लेकर आना होगा. जिसके बाद वहां बैठे कर्मी फॉर्म को चेक करने के बाद आंखों के रेटिना स्कैन करके फिंगरप्रिंट लेने के बाद आपको एक रशीद दी जाएगी. जिससे आप 15 दिनों बाद अपने नजदीकी साइबर कैफै मे जाकर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. अब तो लोगों को आधार सेंटर मे जाने की भी जरूरत नहीं होती है , लोग घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके अपना कार्ड प्रपात कर सकते है.
कौन बनवा सकता है आधार कार्ड
आधार कार्ड बनवाने में किसी भी तरह की कोई रोकटोक नहीं है. इसे सिर्फ देश में रहने वाले लोग ही नहीं एनआरआई (NRI) भी बनवा सकते है. आधार कार्ड बनवाने के लिए जो भी जरूरी दस्तावेज है, उन्हें जमा करके वो आधार कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है. इसके साथ-साथ उन्हें अपना वैलिड पासपोर्ट को भी जमा करना पड़ता है. तब जाकर वो अपना आधार कार्ड बनवा सकते है और अपने जरूरी काम में ऑनलाइन इसे अपडेट भी कर सकते है. इसके लिए एक और नियम है कि कोई भी एनआरआई 182 दिनों से ज्यादा भारत में रह रहा हो तभी उसका आधार कार्ड बन सकता है.
कहां जरूरत है आधार कार्ड की
अब आधार कार्ड की जरूरत हर जगह जरूर हो गई है. जब आधार कार्ड बनाने की शुरुवात हुई थी, उस समय महज कुछ हि जगहों पर इसका इस्तमल होता था, लेकिन अब बिना आधार कार्ड के कोई भी काम नहीं हो सकता है. आब बैंक खाते से भी आधार कार्ड क लिंक करना जरूरी हो गया. ताकि आपका खाता सुरक्षित रहे और कोई भी इसे हैक न कर सके. आज कल बहुत तरीके से फ्रॉड हो रहा है. इन सब चीजों से बचने के लिए ही आधार कार्ड को हर चीज से लिंक किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ अगर आपको जन्म तिथि के प्रमाण के लिए कही कोई डॉक्युमेंट देना है तो उसके जगह आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.
सबसे पहले किसे मिल था आधार कार्ड
देश में रंजना सोनावेन वो महिला है जिन्हे सबसे पहले आधार कार्ड दिया गया था. रंजना का कहना था कि उनका घर बहुत छोटा है इसके कारण उन्हें सारे सरकारी कागजात रखने में बहुत दिक्कत होती है. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को एक पत्र भी भेजा था. जिसके बाद यूपीए सरकार ने उन्हे सबसे पहले आधार कार्ड दिया गया. इसके बाद उन्हें सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला.
4+