रांची (RANCHI) : झारखंड में पिछले कुछ दिनों में राज्य के अंदर अपराध के चेहरे हर दिन बदल रहे हैं. अपराधी छोटे-बड़े अपराध को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. हालात यह है कि वर्तमान समय में हो रही आपराधिक घटनाएं राज्य के लिए चिंता का एक विषय बन गया है. जिसे देखते हुए रांची पुलिस भी अब अपराधियों पर नकेल कसने और उन्हें गिरफ्तार करने में जुट गई है. रात हो या दिन पुलिस लगातार सड़कों पर मुस्तैदी से खड़ा होकर निगरानी रख रही है. इसी कड़ी में अब पुलिस बैंक की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने में जुट गई है.
सीटी एसपी ने बैंक मैनेजरों के साथ की बैठक
बता दें कि रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लाइन टैंक रोड में कुछ दिन पहले 2 लाख रुपय की छिनताई की घटना प्रकाश में आई थी. जिसके बाद पुलिस ने शहर के बैंको की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसी कड़ी मे सिटी एसपी शुभांशु जैन ने रांची के अलग-अलग 28 बैंक के ब्रांच मैनेजर के साथ बैठक की है. जिसमें उन्हें यह निर्देश दिया कि बैंक में आने और जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जाए. अगर किसी भी व्यक्ति पर संदेह हो तो पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी जाए. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ करेंगी. साथ ही पुलिस ने बैंक के अंदर काम करने वाले गार्ड समेत स्टाफ को भी बैंक के अंदर नजर रखने को कहा है. ताकि कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी ना कर सके.
सिविल ड्रेस में पुलिस रहेगी तैनात
साथ ही आपकों बता दें कि पुलिस खुद बैंक के अंदर सिविल ड्रेस में मौजूद रहेगी. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बैंक के अंदर और बाहर पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा. ताकी जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत बैंक पहुंचकर मामले की जांच करे. वहीं यह निर्देश दिया गया है कि बैंक के पास मौजूद थाना प्रभारियों को हर सप्ताह बैंक की सुरक्षा का जायजा लेना होगा.
बैंकों के लिए ये अनिवार्य
4+