जमशेदपुर(JAMSHDPUR): साल 2024 के खत्म होने में महज कुछ घंटे ही बाकि है, पुराने साल की विदाई और नये साल के जश्न को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर भी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, तो वहीं शहर में नए वर्ष के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुड़दंग करने वाले पर अंकुश लगाने को लेकर जमशेपुर जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका है, ताकि शहर के लोगों के जश्न में कोई खलल ना पड़े. पुलिस ने उन लोगों को चेतावनी दी है, जो नये साल में शराब पीकर शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश करते है. प्रशासन का साफ कहना है कि यदि हुड़दंग करते कोई पकड़ा गया, तो नया साल जेल में बिताना होगा.
प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा है ड्रंक एंड ड्राइव अभियान
आपको बता दें कि जमशेदपुर प्रशासन की ओर से नये साल को लेकर पूरे शहर में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया. जहां सिटी एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी देर रात सड़क पर मौजूद रहे. वहीं पूरे शहर में 31 और 1 जनवरी की रात 30 जगह पर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जाएगा, नए साल में शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी.
सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस
सिटी एसपी नें बताया कि पूरे शहर में नए वर्ष को लेकर जिला पुलिस ने विशेष तैयारी की है. सादे लिबास में पुलिस कई जगहों पर तैनात रहेगी.सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस की नजर रखेगी.वहीं पूरे शहर में 30 जगह पर चेकिंग पोस्टर लगाकर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलेगा. नए वर्ष के जश्न में कोई यदि किसी तरह शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उस पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+