रिम्स की चादर गंदी तो जिम्मेवार कौन? सामूहिक इस्तीफे की धमकी के बाद झुके स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सीएमओ डॉ. अनीश कुमार का निलंबन वापस

चिकित्सकों कहना था कि यदि रिम्स की चादर मैली है तो इसका जिम्मेवार सीएमओ कैसे हो गया? अधीक्षक और उपाधीक्षक को इसके लिए निलंबित क्यों नहीं किया गया? जबकि इसकी प्राइमरी जिम्मेवारी उनकी बनती थी, चादर गंदी होने की सजा चिकित्सकों को कैसे दी जा सकती है? इसके लिए तो स्वयं रिम्स प्रबंधन जिम्मेवार है. हमारा काम चादर और बेडसीट की सफाई करना नहीं है. मंत्री महोदय निश्चित रुप से रिम्स की चादर को सफेद करें, लेकिन इसके पहले वह यह भी तय करें कि इसकी जिम्मेवारी किसके कंधे पर हैं. प्रबंधन की सजा चिकित्सकों को नहीं दी जा सकती.

रिम्स की चादर गंदी तो जिम्मेवार कौन? सामूहिक इस्तीफे की धमकी के बाद झुके स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सीएमओ डॉ. अनीश कुमार का निलंबन वापस