धनबाद(DHANBAD): पुलिस डाल-डाल तो साइबर अपराधी पात पात. यही कहावत धनबाद में चरितार्थ हो रही है. साइबर अपराधियों ने अपना तरीका बदल दिया है. नए नए ढंग खोज लिए हैं. उसके बाद लगातार लोगों से ठगी कर रहे हैं. धनबाद के सराय ढेला की एक महिला को फोन आया कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर अवैध रूप से खरीदारी की गई है. मामले को लेकर f.i.r. करने जा रहे हैं .इस झांसे में लेकर साइबर अपराधियों ने महिला के अकाउंट से ₹98000 निकाल लिए.
ये सभी हुए ठगी के शिकार
भूली के रहने वाले एक व्यक्ति के मोबाइल पर पेमेंट एप पर ₹4000 के सामान की खरीदारी का बिल भेज कर पेमेंट करने को कहा गया. शक होने पर उन्होंने बैंक से शिकायत कर अकाउंट होल्ड करा दिया ,इसे वह ठगी से बच गए. हीरापुर के एक व्यक्ति को मोबाइल पर फोन कर सिम को 5G में कन्वर्ट करने की बात कही गई. प्रोसेस पूरा करने के लिए ठग ने युवक से कुछ जानकारी ली. जानकारी देते ही साइबर अपराधियों ने बैंक के अकाउंट से 7000 की निकासी कर ली. इसी तरह अन्य एक युवक को फोन आया कि यूट्यूब के वीडियो को लाइक करने पर पैसा मिलेगा, लेकिन इसके लिए कुछ टास्क को पूरा करना होगा. झांसे में आकर वह बताए अनुसार काम करने लगा. 4 बार में उसके अकाउंट से ₹27000 की ठगी कर ली गई. पुलिस की कड़ाई के बाद साइबर अपराधी तरीके में भी बदलाव कर रहे हैं. अपराधी केवाईसी अपडेट करने, लिंक भेज कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते रहे हैं लेकिन अब साइबर अपराधियों ने ठगी के तरीकों में बदलाव किया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+