मोबाइल गायब हुआ तो ठेकेदार ने खोया आपा , महिला कॉलेज में किया हंगामा


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के श्री श्री लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय में सोमवार की देर शाम हंगामा हो गया. महिला टीचर से बदसलूकी की गई. इस हंगामे के खिलाफ कॉलेज की प्राचार्य ने धनबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही धनबाद के एसएसपी से मांग की है कि कॉलेज परिसर में महिला जवान की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि कॉलेज के स्टाफ, टीचर और प्राचार्य अपने कार्यों का निष्पादन निर्भय होकर कर सकें. जानकारी के अनुसार कल शाम मोबाइल गायब होने की बात पर यह हंगामा हुआ.

गहरा आघात
हंगामा करने वाले ठेकेदार संजय गुप्ता और उनके साथ आए कथित चार असामाजिक तत्व थे. उनका कहना था कि उनके रिश्तेदार का मोबाइल गायब हो गया है. कॉलेज की प्राचार्य शर्मिला रानी ने मंगलवार को The Newspost को बताया कि जिस तरह की घटना हुई है, उससे गहरा आघात लगा है. शिक्षा के मंदिर में इस तरह असामाजिक तत्वों का प्रवेश और टीचर के साथ मारपीट करना किसी भी सभ्य समाज के लिए अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम एग्जामिनेशन कंट्रोलर के साथ बदतमीजी की गई, कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई ,पुलिस आने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस उन्हें अपने साथ थाने ले गई. प्राचार्य ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज उन्होंने देखा है.
नोटिस जारी
इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. आज उन्होंने एक नोटिस निकाला है और नोटिस में स्पष्ट लिखा हुआ है कि एडमिट कार्ड में वर्णित सामान के अलावे अगर कोई विद्यार्थी कुछ भी लेकर आता है, तो वह अलाउड नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वैसे तो कॉलेज परिसर में मोबाइल वर्जित है बावजूद मानवता के नाते परीक्षार्थियों के मोबाइल या अन्य सामान कॉलेज परिसर में एक कमरे में रखवा दिया जाता था और जाते समय परीक्षार्थी अपना बैग और सामान लेकर चले जाते थे. अब कौन किसका सामान ले गया, कौन किसका बैग उठाया, इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन को नहीं होती है. बहरहाल कल की घटना से, कॉलेज के टीचर, प्राचार्य और कर्मचारियों को झकझोर दिया है.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+