रांची(RANCHI): वाहन चेकिंग के नाम पर हर दिन कई शिकायत अधिकारियों के पास पहुँचती है. जिसे देखते हुए अब रांची के ट्रैफिक एसपी ने खुद एक मोबाईल नंबर जारी किया है. जिसमें जवान या पुलिस अधिकारी किसी तरह की रिश्वत माँगता है या फिर तंग करता है. तो उसकी तस्वीर या एक रिटेन शिकायत एसपी को कर सकते है. इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. बस अपने व्हाट्सअप से शिकायत भेज सकते है. शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
रांची ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने आम लोगों के साथ मिल कर बेहतर पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोबाईल नंबर जारी किया है. एसपी ने बताया कि यातायात को लेकर किसी को शिकायत करना रहता है तो वह सोचते है. कहाँ जाए,लेकिन इसे देखते हुए 8987790601 whatsapp नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर किसी तरह की भी ट्रैफिक से जुड़ी शिकायत कर सकते है.
एसपी ने कहा कि रांची में देखा जाता है कि टोटो-ऑटो-मोटरसाइकिल वालों क पुलिस परेशान करती है. उनके साथ हेलमेट,सीट बेल्ट या किसी तरह का ट्रैफिक रूल को लेकर उलझ जाती है. ऐसे में जवान या अधिकारी रिश्वत की मांग करता है. सीधे शिकायत करें,उस पुलिस अधिकारी या जवान की तस्वीर या फिर एक आवेदन भेज देने से ही कार्रवाई की जाएगी. आम लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसे लेकर पुलिस काम करें ना की आम लोगों को परेशान करने के लिए.
4+