चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ जवानों द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. जिस अभियान के दौरान पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. साथ ही पुलिस द्वारा नक्सल इलाके लोगों को खाना भी खिलाया गया. जिस दोनों पहल की काफी सरहाना की जा रही है. वहीं चलाए जा रहे इस अभियान के तहत तहत सुरक्षा बलों ने सरजोमबुरू तक जाने का मार्ग जाँच कर उसमें नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईडी एवं Spike Hole को सुरक्षापूर्वक विनिष्ट कर दिया गया. वहीं बता दें कि नक्सलियों के द्वारा तुम्बाहाका सरजोमबुरू मार्ग को पेड़ काटकर और पुलिया को तोड़कर अवरूद्ध कर दिया गया था. जिसे सुरक्षा बलो ने ठीक कर ग्रामीणों के आने-जाने लायक बना दिया गया.
कैम्प लगाकर बीमारों की जांच
पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने सरजोमबुरू गाँव वालों को बैठाकर उनके साथ अपने भोजन का बंटवारा किया और उनसे बातचीत की. कुछ लोगों के बीमार होने की बात सामने आने पर वहाँ एक छोटे मेडिकल कैम्प लगाकर बिमारों की जॉच की गई. जिसमें दो बच्चे मलेरिया पीएफ से पीड़ित पाये गये. उन दोनों बच्चों को उनके अभिभावक के साथ कैम्प में चिकित्सा मुहैया कराया गया.
4+