चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा जिले में एक बार फिर से नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार हो हुए इस ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल तीनों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया जा रहा है. यहां रांची के मेडिका में सभी का इलाज किया जाएगा. बता दें कि यह ब्लास्ट जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगड़ा में हुआ है. घटना के बाद से क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
25 जनवरी को भी हुआ था आईईडी ब्लास्ट
झारखंड में पिछले कुछ समय से नक्सली हमलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. लातेहार, चतरा, गिरिडीह, लोहरदगा, पलामू और चाईबासा से आए दिन नक्सली और नक्सलवाद से जुड़ी खबरें सामने आते रहती हैं. संभवतः हर दस दिन में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आती रहती है. चाईबासा की बात करें तो क्षेत्र को पूरी तरह से नक्सल मुक्त कराने के लिए पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस दौरान कई बार नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ और आईईडी ब्लास्ट की खबरें सामने आती रही हैं. बता दें कि चाईबासा के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत अंजनबेड़ा गांव में 25 जनवरी को एक आईईडी ब्लास्ट हुआ था. इसमें सीआरपीएफ के एक जवान इंसार अली घायल हुए थे. उन्हें भी एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया था. वहीं 25 जनवरी से ठीक एक दिन पहले यानि 24 जनवरी को एक आईईडी ब्लास्ट हुआ था. यह घटना जिले के गोइलकेरा प्रखंडअंतर्गत कुरकुटिया गांव के पास हुआ था. जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था.
11 जनवारी को छह जवान हुए थे ब्लास्ट में घायल
इससे पहले 11 जनवारी को पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों की खोज में निकले थे. इसी दौरान तुम्बाहा का जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही जवानों की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. वहीं, जवानों को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली पहले से ही जंगल के कई जगहों पर आईईडी बिछाकर रखा गया था और उसी आईईडी के ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए. वहीं, घायल सभी जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, जहां सभी जवानों का इलाज हुआ. सूचना के अनुसार सभी जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में निकले हुए थे, इसी दौरान ये विस्फोट हुआ है, विस्फोट टोंटी थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका जंगल में हुआ.
4+