धनबाद(DHANBAD) | धनबाद जिले के चिरकुंडा में शनिवार की देर रात बराकर नदी में मूर्ति विसर्जन करने आए एक युवक के डूबने की आशंका है, तो कतरास थाना क्षेत्र में शनिवार की रात प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर पत्थरबाजी कर दी गई. इसके बाद तो अफरा तफरी मच गई. चिरकुंडा के बराकर नदी घाट पर शनिवार की देर रात को गणेश मूर्ति विसर्जन करने आए सुंदर नगर के एक युवक गौतम साव के नदी में डूबने का अंदेशा है. शनिवार की रात करीब 11 बजे सैकड़ो की संख्या में सुंदर नगर के लोग मूर्ति विसर्जन करने बराकर नदी घाट पहुंचे थे. मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक डूबने लगा. उसे बचाने के लिए 7-8 लोग नदी में कूद गए. नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण बचाने कूदे लोग किसी तरह निकल पाए. परंतु गौतम साव का पता नहीं चला. उसकी बाइक नदी के किनारे खड़ी देखी गई. रविवार सुबह तक खोजबीन के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला. घटना के बाद से युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद आसपास के लोग एवं चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची. युवक की खोजबीन के लिए गोताखोरों को लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
कतरास बाज़ार में लोगो पर किया गया पथराव
इधर, धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में शनिवार की रात प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर कतरास बाजार के चौधरी नर्सिंग होम के सामने असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. जिसके बाद अफरातफरी मच गई. फिर तो दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. घटना में दो-तीन लोग घायल हुए है. अन्य को भी आंशिक चोटें आई है. सूचना पाकर पुलिस दौड़ी-दौड़ी घटनास्थल पर पहुंची. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. डीजे को पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल मामला शांत है.
रिपोर्ट - विनोद सिंह और संतोष
4+