झारखंड: IAS निधि खरे को मिला नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार


TNP DESK: उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी किया. निधि खरे झारखंड कैडर की 1992 बैच की आईएएस हैं. वे झारखंड में स्वास्थ्य, कार्मिक प्रशासनिक, वाणिज्यकर विभाग की प्रधान सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं और उनकी गिनती तेज तर्रार अधिकारी के रूप में की जाती है. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई), नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित मामलों के लिए भारत सरकार का नोडल मंत्रालय है. इस मंत्रालय का व्यापक उद्देश्य नवीन और अक्षय ऊर्जा को विकसित एवं स्थापित कर, देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ती करना है. निधि खरे ने नये सचिव के रूप में इस मंत्रालय में पदभार ग्रहण कर लिया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+