रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाला मामले में ईडी ने आईएएस छवि रंजन को लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है. शुक्रवार को उन्हें ED की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. बता दे कि आईएएस छवि रंजन को ईडी ने तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था. उनके सवाल के जवाब से ईडी संतुष्ट नहीं है. जिसके बाद हिरासत में ले लिया गया है.
छापेमारी के दौरान मिले थे कई फर्जी दस्तावेज
बता दें कि झारखंड में सेना की जमीन से जुड़े मामले में ईडी ने जांच शुरू किया था. जिसके बाद आईएएस छवि रंजन सहित इनसे जुड़े 22 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान कई फर्जी जमीन से जुड़े दस्तवेज मिले थे. इसके बाद से ही ईडी की रडार पर छवि रंजन आये थे. इस छापेमारी के दौरान सात लोगों को ईडी ने गिरफ्तार किया था. सभी सात लोगों से रिमांड पर लेकर एक लंबी पूछताछ कर चुकी है. इस पूछताछ में कई अहम जानकारियां ईडी को मिली जिसके बाद कई जमीन कारोबारी, जमीन दलाल और अधिकारियों से पूछताछ कर रही है.
इस पूछताछ की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए आईएएस छवि रंजन को ईडी ने पहली बार 21 अप्रैल को समन भेज कर बुलाया था लेकिन वह इस दिन ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. जिसके बाद 24 अपैल को छवि रंजन ED दफ्तर पहुंचे थे इनसे करीब 11 घन्टे पूछताछ हुई थी. फिर दुबारा से 04 मई को बुलाया गया.आज करीब 10 घन्टे की पूछताछ के बाद आईएएस को हिरासत में ले लिया गया है.
जमीन घोटाला मामले में हुई कार्रवाई
बता दे कि झारखंड के यह दूसरे ऐसे आईएएस है जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है. इनसे पहले खनन सचिव पूजा सिंघल को अवैध खनन के मामले में जेल भेज चुकी है.अब छवि रंजन को जमीन घोटाला में हिरासत में लिया गया है.
रिपोर्ट:समीर हुसैन
4+