पलामू(PALAMU):ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में पति के द्वारा नवविवाहिता को दहेज के लालच में प्रताड़ित कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर मृतिका के चचेरे भाई वीरेंद्र राम ने ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर अंतर्गत जारचा थाना में शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि चाचा की लड़की अंजली कुमारी की शादी सन 2019 में विश्रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम गौरा निवासी रघुराइ बैठा के पुत्र उपेंद्र कुमार से हुई थी. उपेंद्र कुमार सीआईएसफ दिल्ली में कार्यरत हैं.
वह अपनी पत्नी को दिल्ली में ही रखते थे. पत्नी अंजली कुमारी को उसका पति दहेज को लेकर हमेशा प्रताड़ित करता था. उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया. दिनांक 22 जनवरी संध्या 5 बजे घरवालो को सूचना प्राप्त हुई. घर के लोग 23 जनवरी को दिल्ली के गौतमबुद्ध नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई, शव को लेकर विश्रामपुर आए. 24 जनवरी को उसका अंतिम संस्कार बिश्रामपुर के गौरा में किया गया. मृतका अंजली हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गांव खाप की थी.
घटना को लेकर हुसैनाबाद के बैठा समाज में काफी आक्रोश है. समाज के लोगों ने एक बैठक कर दहेज के लालची पति समेत अन्य दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की. इस सबन्ध में कृष्णा बैठा ने कहा कि इस तरह अपने समाज की बेटियो को दहेज की बलि चढ़ते नहीं देख सकते हैं. इस तरह के लोगों को सामाजिक और कानूनी दोनों दण्ड मिलना चाहिए. उन्होंने हत्यारा पति के लिए फांसी की सजा की मांग की. बैठक में घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई. निन्दा करने वाले में प्रमोद कुमार रजक ,जनेश्वर बैठा ,शशि कुमार रजक ,जगदीश बैठा ,सुनील रजक ,संजय बैठा ,रेखा कुमारी ,कलावती देवी ,संगीता देवी ,प्रियंका देवी ,श्रवण बैठा , बबलु रजक ,जयश्री बैठा ,रामनाथ बैठा ,मुरारी बैठा एवं अन्य लोग शामिल है.
रिपोर्ट: जफ़र हुसैन, पलामू
4+