गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले मे पिछले 30 घंटे से हो रही बारिश से अब जन जीवन प्रभावित हो रहा है. इसी कड़ी में भंडरिया थाना क्षेत्र मे नदी पार कर रहे पति और पत्नी की डूबने से मौत हो गई. दोनों कि पहचान भंडरिया थाना क्षेत्र के भंडरिया निवासी निर्मल मुंडा उर्फ माला माझी (62) एवं उनकी पत्नी संध्या देवी (61) के रूप में की गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तेज धार में बह गए पति-पत्नी
मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी खेत में मजदूरी कर बाजार समान लाने गए थे. इसी दौरान जब दोनों दंपती वापस लौट रहे थे तो एक नदी के छलका पार करने के क्रम में दोनों दंपती पानी के तेज धार में बह गए. जीससे डूबने से उनकी मौत हो गई. इसकी जानकारी तब हुई जब शनिवार के दोपहर एक महिला का शव खेत के किनारे पड़ा हुआ देखा गया. उसकी पहचान संध्या देवी के रूप मे की गई. वहीं मृतिका के पति का शव पीएचडी नाला के कुछ दूर पर खेत किनारे पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी जनकारी दी गई. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक पति-पत्नी की पहचान की.
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुराहाल
मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों घर से मैं रात में नहीं आए थे. जिसके बाद काफी खोज बिन की गई लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला. इसी बीच आज सूचना मिलती है कि संध्या देवी और माला माझी का शव मिला है. वहीं घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गया औऱ देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष शव को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को इसकी जनकारी दी गई, सूचना मिलते ही भंडरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर चंदन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजो. इधर घटना के जानकारी मिलकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट. पीहुधर मेंद्रा
4+