रांची(RANCHI): आजसू झारखंड में चुनाव से पहले सभी विधानसभा में संगठन को धार देने में लगी है.हर दिन केंद्रीय कार्यालय में सैकड़ो लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है. इसी कड़ी में आज पलामू, गढ़वा और रांची के सैकड़ों लोगों ने आजसू का दामन थामा है.पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित कर पार्टी नेताओं ने सभी का स्वागत किया.इस दौरान पार्टी प्रवक्ता राज्य सरकार पर विधि व्यवस्था और भर्ष्टाचार को लेकर हमलावर दिखे.
आजसू केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि पलामू और गढ़वा के साथ साथ रांची के युवा विभिन्न दल को छोड़ कर आजसू का दामन थामा है.पार्टी को एक मजबूती सभी के शामिल होने से मिलेगी. उन्होंने बताया कि आजसू पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी.इस दौरान राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि राज्य में जब से हेमन्त सोरेन की सरकार बनी है,अपराधी बेखौफ घूम रहे है और कारोबारी घर में दुबकने को मजबूर है. इसके अलावा डुमरी उपचुनाव को लेकर दावा किया कि इस चुनाव में NDA के साथ चुनाव लड़ेंगे.फिलहाल टिकट को लेकर NDA नेताओं के साथ मंथन चल रहा है. जल्द ही नाम की भी घोषणा की जाएगी.
पार्टी में शामिल हुई डॉ रीना ने बताया कि आजसू युवाओं को जगह देती है,यही कारण है कि हर दिन युवा आजसू की ओर रुख कर रहे है. राज्य बनने के बाद से कोई भी पार्टी युवाओं के बारे में नहीं सोचा. एक आजसू ही ऐसी पार्टी है जो छात्र और युवाओं के मुद्दे पर हर समय खड़ी रहती है.संगठन के मजबूती के लिए सभी साथ मिल कर काम करेंगे
4+