बिहार के काशी में अनंत चतुर्दशी पर कावरियों की भारी भीड़, लाखों की संख्या में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु

पूर्वी चंपारण स्थित सोमेश्वरनाथ नाथ महादेव मंदिर पर अंनत चतुर्दशी को लेकर भक्तों की भीड़ लगने लगी है. पूर्वी चम्पारण को बिहार का काशी कहा जाता है. यह बिहार का सबसे प्राचीनतम एवं लोकप्रिय तीर्थस्थल है. जो मोतीहारी से करीब 28 किलोमीटेर पर दक्षिण के गंडक नदी के पास स्थित है.

बिहार के काशी में अनंत चतुर्दशी पर कावरियों की भारी भीड़, लाखों की संख्या में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु