रांची(RANCHI)- झारखंड भाजपा को एक बड़ा लक्ष्य मिला है. यह लक्ष्य कोई आसान नहीं है,बल्कि पार्टी को चलाने के लिए एक बड़े संसाधन के इंतजाम का लक्ष्य है. भाजपा को पैसे का इंतजाम करना है. 50 करोड़ रुपए जुगाड़ करने का लक्ष्य रखा गया है. इस संबंध में सारे इंतजाम किए जा रहे हैं.
अब जानिए पैसा कहां से और कैसे आएगा
भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी को चलाने के लिए सभी के सहयोग से आर्थिक अंशदान से पैसे के इंतजाम किए जाते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पूरे राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा अभियान चलाया है. यह अभियान है महा जनसंपर्क अभियान. इसके तहत सभी लोगों से संपर्क किया जाता है साथ ही सहयोग के तौर पर पैसे भी चंदा स्वरूप लिए जाते हैं. इसे आजीवन सहयोग निधि कहा जाता है.
30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को कहा कि ₹2000 तक का अंशदान नगद लिया जा सकता है. इससे ऊपर की राशि चेक के रूप में ली जाएगी. दीपक प्रकाश ने कहा कि हम संगठन कार्य में आने वाले खर्च का इंतजाम बहुत ही पारदर्शी तरीके से करते हैं. 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलेगा. इसी दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं से संपर्क करके सभी से सहयोग राशि ली जाएगी. इस बार का लक्ष्य 50 करोड़ रुपए अर्जित करना है. 2018 में भी आजीवन सहयोग निधि अभियान चला था जिसके तहत झारखंड राज्य में 30 करोड़ रुपए इकट्ठा करने का लक्ष्य निर्धारित था. उस समय शेखर अग्रवाल इसके प्रभारी थे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को विश्वास है कि इस बार आजीवन सहयोग निधि के तहत 50 करोड़ से अधिक रुपए पार्टी के खजाने में आएंगे.
4+