रांची(RANCHI): अप्रैल के पहले सप्ताह से ही झारखंड में लगातार गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से दिनों-दिनों प्रचंड गर्मी का कहर लोगों को सहना पड़ रहा है. गर्मी इतनी है कि अभी से लू की तेज हवायें चल रही है. एक तरफ जहां मार्च महीने में हुई बारिश से लोगों ने सुहाने मौसम का मजा लिया तो वहीं अप्रैल की गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. लोग यही सोचकर परेशान हो रहे हैं कि जब अप्रैल में ये हाल है तो, मई और जून में क्या हाल होगा. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. लेकिन 18 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कुछ इस तरह रहेगा झारखंड का मौसम
15 अप्रैल को आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे, तो वहीं मौसम शुष्क रहेगा. 16 अप्रैल को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों में बादल गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 17 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. तो वहीं 18 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा, और मौसम शुष्क रहेगा. इसके साथ ही 19 अप्रैल को भी मौसम साफ रहेगा, और मौसम शुष्क रहेगा. 20 अप्रैल को उत्तर-पश्चिमी भागों में कही-कही बादल गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
कैसा रहेगा राजधानी रांची का मौसम देखें
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रांची और इसके आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज कुछ इस तरह रहेगा.15 को अप्रैल- दोपहर या शाम के समय आंशिक बादल छाये रह सकते है, और कुल मिलाकर मौसम शुष्क रहेगा. तो वहीं तापमान अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.16 अप्रैल को आंशिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल भी बन सकते है. तो वहीं तापमान अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.17 अप्रैल को आंशिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल भी बन सकते है. तो वहीं तापमान अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 18 अप्रैल को आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा, तो वहीं तापमान अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.इसको साथ ही 19 अप्रैल को भी आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. 20 अप्रैल को आंशिक बादल छाये रह सकते है, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा.
गर्मी से राहत की उम्मीद में लोग
जिस तरह मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में झारखंड के मौसम का आंकलन किया है. उससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद है.
रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी
4+