बोकारो (BOKARO): झारखंड के बोकारो जिले से मंदिर में रखी मूर्ती के साथ तोड़ फोड़ करने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार शिवमंदिर और बजरंगबली की मूर्ती के साथ तोड़ फोड़ की गई है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिती बनी हुई है. फिलहाल घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बोकारो जिले के माराफारी थाना के कसियाटांड़ स्थित दो मंदिरों को असमाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि दो मंदिर में रखे शिवलिंग और बजरंबली की मूर्ती को क्षतिग्रस्त किया गया है. जानकारी के अनुसार घटना देर रात की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब कुछ लोग मंदिर में पूजा करने गए तभी उन्होंने देखा की मंदिर में रखी मूर्ति और शिवलंग को खंडित कर पास के मैदान में फेक दिया गया है. उसके बाद सभी को इस बात की जानकारी हुई. मंदिर में तोड़ फोड़ की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव कि स्थिती उत्पन्न हो गई है. फिलहाल मौके पर तीन डीएसपी, कई थानों के प्रभारी और पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही इलाके के डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. फिलहाल पूरे मामले पर डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा खुद नजर बनाए हुए है. पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस घटना को किसने अंजाम दिया यह पता अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
4+