धनबाद(DHANBAD) : प्रधानमंत्री का झारखंड दौरा झारखंड पुलिस को एक नया अनुभव दे गया. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर रांची एयरपोर्ट से राजभवन आने-जाने तक का ही झारखंड पुलिस को पहले अनुभव था. इसके पहले योजना तैयार कर उसके हिसाब से मॉकड्रिल की जाती थी, लेकिन रविवार को सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाने की सूचना झारखंड पुलिस को पहले से नहीं थी. लेकिन कम समय में झारखंड पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर जाना था. लेकिन रोशनी की कमी की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पा रहा था. इसके बाद निर्णय हुआ कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाएंगे. इसके बाद तो ताबड़तोड़ तैयारी शुरू हुई.
प्रधानमंत्री 11:25 बजे रांची एयरपोर्ट से तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते झारखंड पुलिस की ओर से तैयार काफिले के साथ जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. चांडिल तक रांची के अफसर प्रधानमंत्री के काफिले के साथ गए. वापसी में प्रधानमंत्री जमशेदपुर से अपने काफिले के साथ शाम 4:35 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे और 4:51 बजे विशेष विमान से रवाना हो गए. प्रधानमंत्री के अचानक सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने 25 मिनट पहले सड़कों पर बैरिकेडिंग लगा दी. यह अलग बात है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. प्रधानमंत्री सुबह 9 बजे रांची उतर गए थे, लेकिन रोशनी की कमी से हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पा रहा था. 11 बजे लगभग साफ हुआ कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए जाएंगे. यह पहला अवसर था जब कोई प्रधानमंत्री लगभग 130 किलोमीटर की यात्रा सड़क मार्ग से पूरा कर जमशेदपुर पहुंचा हो.
ऊहापोह के बीच टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बंदे भारत ट्रेनों की रवानगी और आवास योजना के लाभुकों को चाबियां बांटने का कार्यक्रम किस प्रकार होगा, इसको लेकर संशय बना हुआ था. प्रधानमंत्री आएंगे या नहीं आएंगे के बीच लगभग 10 बजे रांची से ही वर्चुअल झंडी दिखाने के कार्यक्रम की घोषणा हुई. इस बीच बारिश के बावजूद टाटा रेलवे स्टेशन पर दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. भाजपा की ओर से लगभग 10 बजे स्पष्ट कर दिया गया था कि रोड शो का कार्यक्रम स्थगित होगा, लेकिन गोपाल मैदान के कार्यक्रम पर संशय बनी रही. आरंभ में मैदान की स्थिति को देखते हुए लग रहा था कि शायद यह कार्यक्रम भी टल जाए, लेकिन 11 बजे यह सूचना आ गई कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से आएंगे और जनसभा में शामिल होंगे. इसके बाद तो भाजपा के समर्थकों में जोश आ गया और मैदान में भीड़ उमड़ने लगी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+