नाबालिगों के लिए राजधानी कितनी सुरक्षित! हर दिन बढ़ता जा रहा दुष्कर्म का ग्राफ


रांची (RANCHI): पिछले कुछ दिनों से राजधानी रांची में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों के तमाम उलट फेर के बावजूद सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है. आए दिन हत्या, डकैती, चोरी के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है. जिसमें हैवानों के द्वारा नाबालिग बच्चियों को निशाना बनाया जा रहा है. ताजा मामला रांची के तीन थाना क्षेत्र से सामने आया है. जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.
पहली घटना धुर्वा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया. तो वहीं दूसरी घटना सुखदेव नगर थाना से सामने आई है जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. तीसरी घटना ओरमांझी के मदरसे से सामने आई है, जहां मौलाना पर ही एक नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है.
धुर्वा में नाबालिग के साथ गैंग रेप
रांची के धुर्वा थाना से पहली घटना सामने आयी है. जहां 14 वर्षीय नाबालिग अपने दोस्त के साथ धुर्वा डैम घूमने गई थी. इसी दौरान वहां मौजूद पांच लड़कों ने नाबालिग के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो सभी ने उसके दोस्त को वहां से डरा कर भगा दिया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किय. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से चले गए. जिसके बाद देर रात नाबालिग ने घर पहुंच कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने चार आरपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस पीड़िता की मेडिकल जांच करवा कर 164 के तहत बयान भी दर्ज करवाया जा रहा है.
सुखदेवनगर में भी नाबालिग बनी हवस का शिकार
दूसरी घटना रांची के सुखदेवनगर थाना की है जहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने नाबालिग को अपने अपना शिकार बनाया है. वहीं पीड़ित के पिता के बयान पर पुलिस ने आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर ली है. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से मना कर रही है.
ओरमांझी में मौलाना नाबालिग के साथ कर रहा था अश्लील हरकत
वहीं तीसरी घटना रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां एक मदरसा में पढ़ाने वाले मौलाना पर ही एक नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. पीड़िता के पिता ने थाना में एफआईआर भी दर्ज करवा दी है. जानकारी के अनुसार मदरसा में पढ़ने वाले मौलाना पिछले कई दिनों से नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत करता था. जैसे ही मामले की जानकारी नाबालिग के परिजनों को मिली मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. लेकिन जैसे ही पुलिस मौलाना को पकड़ने मदसा पहुंची मौलाना मदरसा छोड़ फरार हो चुका था. फिलहाल ओरमांझी थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मौलाना को गिरफ्तार करने में जुट गई है.
4+