मंईयां सम्मान योजना में लाभुक के खाते में कितना आएगा पैसा? 2500 या 5000,जानिए पूरा अपडेट
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुक को कितना पैसा खाता में जाएगा और किसे इस बार किस्त भेजने की तैयारी है. यह सवाल सभी लाभुक के मन में है. कई लोगों में चर्चा यह भी है कि अब योजना से नाम भी काटा गया. ऐसे में इस खबर में जानेंगे की आखिर पूरी कहानी क्या है और विभाग की ओर से क्या अपडेट सामने है. कैसे योजना की किस्त भेजने की तैयारी है. कब तक पैसा खाते में जाएगा. और अगर खाते में पैसा आएगा तो पाँच हजार या 2500 यह सवाल सभी के मन में है.
विभाग के सूत्रों की माने तो झारखंड में करीब 50 लाख लाभुक इस योजना से जुड़े है. जिन्हे हर माह 2500 रुपये खाते में भेजा जा रहा है.मंईयां सम्मन योजना के सम्मान के रुप में राज्य सरकार पैसे का भुगतान कर रही है. यह राज्य की सबसे बड़ी योजना है. खुद पूरे अपडेट पर नजर बनाए हुए है. जिससे योजना में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.और सही तरीके से समय पर पैसे का भुगतान किया जा सके. इसे लेकर कई बदलाव भी किया गया है.
जैसे योजना में फर्जी लाभुक को चिन्हित कर उन्हे बाहर किया गया. आहर्ता पूरा ना करने वालों पर विभागीय कार्रवाई देखने को मिली. सत्यापन के तहत सही लाभुकों की पहचान की गई. जिसके बाद उनके खाते में योजना की किस्त खटा खट पहुँचती रही। और बेटी बहन के चेहरे पर मुस्कान बनी है.इस मुस्कान को बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार के आदेश पर विभाग योजना में हर त्रुटि को दूर कर समय पर भुगतान करने की अब प्लानिंग में है. जिससे हर माह की 15 तारीख को योजना की किस्त सबही के खाते में पहुंच सके. और बेटी बहन अपनी जरूरतों को पूरा करती रहे.
ऐसे में सवाल है कि आखिर इस बार योजना की किस्त खाते में कितना आएगी. क्या एक साथ दो किस्त का भुगतान किया जाएगा या फिर एक किस्त ही भेजी जाएगी. सूत्रों की माने तो कुछ जिलों में योजना की 16 वीं किस्त कुछ लाभुकों को मिल गई है. लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लाभूक ऐसी है. जिन्हे 16 और 17 दोनों किस्त का भुगतान नहीं किया गया. विभागीय सूत्रों की माने तो बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से शेष सभी लाभुकों को 16 और 17 किस्त भुगतान किया जाएगा. और जिसे 16 किस्त मिल गई है उसे एक ही किस्त भुगतान किया जाएगा.यानि 2500 रुपये खाते में आएंगे.
अब देखें तो इससे पहले भी त्योहार के समय यानि दशहरा और दीपावली के मौके पर राज्य सरकार ने योजना की किस्त का भुगतान किया था. जिससे पर्व की खुशी और बढ़ गई थी. सभी के चेहरे पर मुस्कान दिखी थी. अब फिर से नए साल के मौके पर सभी के खाते में योजना की किस्त भेजने की तैयारी है. जिससे सभी के चेहरे की मुस्कुराहट बनी रहे और नए साल का जश्न अच्छे तरीके से मन सके. चाहे आमिर हो या गरीब कोई ऐसा ना सोचे की उसके पास पैसे नहीं है.सभी एक साथ मेला घूमने और पिकनिक मनाने जाएंगे.
अब कुछ बेहद जरूरी बात भी कर लेते है. योजना की किस्त तो भेजी जाएगी लेकिन इस योजना में फिर से वार्षिक सत्यापन का काम किया जाना है. जिससे एक दिसंबर को 50 साल पूरा होने वाले लाभुक का नाम इस योजना से हटाया जा सके और उन्हे वृद्धा पेंशन का आवेदन लिया जा सके. इसके लिए विभाग ने शुरुआत पूर्वी सिंह भूम से की है. जहां आंगनबाड़ीसेविका और सहायिका इसकाम को पूरा करेंगी. इसकी शुरुआत हो चुकी है आने वाले दिनों में झारखंड के अलग अलग जिलों में इस कैम्प की शुरुआत होनी है.
4+