टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार रातू स्थित हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के पास बाइक औऱ बस के बीच दुर्घटना हुआ है. जिसमे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है. वहीं एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल घटना स्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए है. वहीं घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है.
पलामू के पांकी का रहने वाला बताया जा रहा मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक पहालू के पांकी का रहने वाला है. उसकी उम्र 37-38 साल बताई जा रही है. हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. वह टाइल मिस्त्री था और अपने बाइक से साइट पर जा रहा था. इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया. जिसके बाद सिटी राइड बस ने कुचल दिया. वहीं इस हादसे में घायल बच्चे को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवे किया जाम
वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग करने लगे. स्थानीय लोग शव को लेकर नेशनल हाईवे 75 बैठ कर नेशनल हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया है. जिस कारण हाईवे के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस के द्वारा बाइक और बस दोनों को जब्त कर लिया गया है.
4+