धनबाद(DHANBAD): होली में अगर झाल कुटन नहीं हो तो फिर होली कैसी. होली के गीत पर झाल कुटन का एक अलग ही आनंद होता है. सोमवार को एसएसपी कोठी में पुलिस जवान और अधिकारियों ने इसका खूब आनंद उठाया. उठाए भी क्यों नहीं, होली का जो मौका था. एसएसपी,सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी को लोगों ने झाल कूटते देखा. एसएसपी आवास पर आज जमकर होली खेली गई. इसकी तैयारी भी की गई थी. होली गाने वाले की राग पर पुलिस अधिकारियों ने ताल में ताल मिलाकर जब झाल बजाना शुरू किया तो यह दृश्य अपने आप में अद्भुत था. पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. लोगों को बधाई दी. सब होली के उत्साह में डूबे हुए थे. धनबाद में होली सोमवार और मंगलवार को मनाई जा रही है. होली के पूर्व संध्या पर एस एसपी ने विधि व्यवस्था को लेकर शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. एस एसपी खुद बाइक चला रहे थे. उनके पीछे सीट पर ग्रामीण एसपी बैठे हुए थे .उनकी बाइक के पीछे और बगल में दर्जनों पुलिस जवान और अधिकारी चल थे. धनबाद पुलिस लगातार आम जनता से होली आपसी भाईचारे, शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील कर रही थी.वैसे होली के पूर्व संध्या पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला गया .लोगों से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की गई. जिला और पुलिस प्रशासन होली को लेकर चौकस है. जिले को विभिन्न जोनों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
4+