रांची(RANCHI): चुनाव के सरगर्मी के बीच चुनाव आयोग ने दोपहर 3:00 बजे प्रेस वार्ता बुलाई है. चुनाव आयोग के प्रेस वार्ता को झारखंड के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. जैसे ही चुनाव आयोग ने प्रेसवार्ता का नोटिफिकेशन जारी किया, झारखंड में चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए. इस पर अब भाजपा के झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता ने आज के दिन को झारखंड के लिए बेहद अहम बताया है.
बता दें कि झारखंड में जल्दी चुनाव होने के आसार दिख रहे थे. लगातार चुनाव आयोग अपनी तैयारी में जुड़ा है, संभावना जताई जा रही है कि जम्मू कश्मीर हरियाणा के साथ महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव हो जाएगा. इसे देखते हुए तमाम राजनीतिक दल भी पूरी तरह से सक्रिय मोड में है लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है
इसी कड़ी में रांची में भाजपा के सभी मंडल के अध्यक्ष और प्रदेश के नेताओं के साथ चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा बैठक में चुनावी रणनीति और कई बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग के प्रेसवार्ता को बेहद अहम बताया है. उन्होंने कहा कि आज का दिन झारखंड के लिए बेहद अहम दिन है.
4+