हिजाब मामला: डॉक्टर नौकरी ज्वाइन करेगी कि नहीं! फिर अंतर्राष्ट्रीय चर्चा में कैसे आ गए सीएम नीतीश कुमार!


TNP DESK- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरे विश्व के पटल पर आ गए थे. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम दर्ज हुआ है. इसको लेकर उनकी खूब चर्चाएं चल रही थी, लेकिन फिर वह एक विवाद में फंसते दिख रहे है. स्थिति ऐसी है कि अब उनके ही लोगों को उनका बचाव करने में परेशानी हो रही है. नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से अजीबोगरीब हरकतों की वजह से विवादों में रह रहे है. पटना में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में हिजाब पहने एक डॉक्टर जब मंच पर आई,तो नीतीश कुमार ने एक हाथ से नियुक्ति पत्र पकड़ा और दूसरे हाथ से डॉक्टर का हिजाब नीचे खींच कर हटा दिया.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था विडियो
मुख्यमंत्री के ऐसा करने से महिला डॉक्टर थोड़ी असहज दिखी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. यह भी दिखा कि मंच पर मौजूद मंगल पांडेय सहित अन्य मुख्यमंत्री पर हंस भी रहे थे. जदयू नेता नीतीश कुमार के इस व्यवहार को पितृ भाव का व्यवहार बताकर बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि विरोधी और महिला कार्यकर्ता सवाल उठा रहे है. नीतीश कुमार की ऐसी हरकतें चुनाव के पहले भी कई बार दिखी थी. कभी विधानसभा में महिला -पुरुष के रिश्तों की बात कर भी वह काफी चर्चा में आये थे. यही वजह है कि लगातार उनकी सेहत पर सवाल उठ रहे है. जदयू नेता नीतीश कुमार के बचाव में पूरी तरह से उतर आए हैं,लेकिन उन्हें भी बचाव करने में परेशानी हो रही है. हालांकि इस मामले पर सियासी बयानबाजी अभी जारी है.
अपुष्ट खबर -कल नौकरी ज्वाइन करेगी डॉक्टर
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार ने कोई गलत काम नहीं किया है. अगर कोई नियुक्ति पत्र लेने जा रहा है या जा रही हो, क्या वह चेहरा नहीं दिखाएंगे? क्या यह कोई इस्लामिक देश है. नीतीश कुमार ने गार्जियन की हैसियत से यह काम किया है. आप पासपोर्ट लेने या एयरपोर्ट पर जाते हैं, तो क्या चेहरा नहीं दिखाते हैं? भारत में कानून का राज चलेगा, नीतीश कुमार जी ने जो किया है, ठीक किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी नेता ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि किसी को कोई हक नहीं बनता कि आप हमारे नकाब या हिजाब को हाथ लगाइये. उन्होंने कहा है कि इसके लिए नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए. इधर चर्चा चल रही थी कि हिजाब हटाने से आहत डॉक्टर अब नौकरी ज्वाइन नहीं करेगी. इस बीच खबर आई है कि वह नौकरी ज्वाइन करेगी. कल नौकरी ज्वाइन करने की अंतिम तिथि है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+