तेज रफ्तार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 4 घायल


गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमे दो लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं 4 लोग गंभार रुप से घायल हो गये हैं. जिनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है. जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डुमरी रोड स्थित बंदरकुप्पी गांव में ट्रक और सवारी गाड़ी 407 के बीच हुए आमने- सामने के टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए हैं.
सभी घायल जिले के बगोदर थाना इलाके के
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. और स्थानीय लोगों के सहयोग से चारो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. मृतकों में 60 बर्षीय सरफुद्दीन और 44 बर्षीय खलील खान शामिल हैं.वहीं घायलों में 11 बर्षीय सरफराज, 10 बर्षीय मनीषा खातून समेत अन्य लोग शामिल है. जानकारी के अनुशार मृतक समेत सभी घायल जिले के बगोदर थाना इलाके के अटका के रहने वाले हैं.
4+