धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में कम से कम दो मामलों पर तो पुलिस नियंत्रण नहीं कर पा रही है. एक मामला रंगदारी के लिए फायरिंग की है तो दूसरा अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व के लिए गोलीबारी की. दोनों मामलों में पुलिस की कार्रवाई का कोई असर नहीं दिख रहा है. बुधवार को कोयला चोरी में वर्चस्व तोड़ने के लिए टास्क फोर्स की बैठक चल रही थी. जिले के तमाम अधिकारी एक साथ बैठकर कोयला चोरी और तस्करी पर रोक की योजना बना रहे थे. लेकिन वहीं दूसरी तरफ अवैध कोयले के कारोबार में दबंगता के लिए कुसुंडा क्षेत्र के गोधर में गोलियां चल रही थी. जिससे पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा था.
15 से 20 राउंड चली गोली
मिली जानकारी के अनुसार जनता श्रमिक संघ से जुड़े गोलू रवानी अपने 5-6 लड़कों के साथ पिस्तौल और बंदूक लेकर गोधर इलाके में पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सूत्रों के अनुसार 15 से 20 राउंड फायरिंग की गई. वहीं कोयला चुन रहे महिला, पुरुषों के साथ मारपीट भी की गई थी. जिससे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कोयला चुन रहे महिला, पुरुष को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. घटना के समय बाजार की सारी दुकानें भी बंद हो गई थी. लेकिन जब तर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती उससे पहले ही हथियार लहराने और फायरिंग करने वाले आरोपी फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि गोलू रवानी पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. बुधवार की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. गोल रवानी की तलाश में छापेमारी भी की गई लेकिन वह घर पर नहीं मिला. बुधवार को जो लोग हथियारों का प्रदर्शन कर रहे थे. उनके खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है. बता दें कि धनबाद में अवैध कोयला कारोबार के लिए फायरिंग, बमबाजी लगातार हो रही है. पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. बुधवार को टास्क फोर्स की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब अवैध कोयला कारोबारी पर सीधी कार्रवाई होगी. फिलहाल देखना है कि टास्क फोर्स की बैठक के निर्णय का क्या असर होता है. लेकिन बैठक के समय ही गोधर में अपराधियों के द्वारा फायरिंग कर पुलिस को चुनौती दी गई है.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरों
4+