रांची(RANCHI): पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सुरक्षा को लेकर झारखंड में घमासान मचा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. खुद चंपाई ने सोशल साइट पर पोस्ट लिख कर सरकार को निशाना बनाया है, लेकिन इन दावे की पोल झारखंड पुलिस ने खोल दी है. पुलिस मुख्यालय ने विज्ञप्ति जारी बताया है कि सुरक्षा में कोई कमी नहीं हुई है.पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 78 पुलिस कर्मियों की तैनाती है. कोल्हान टाइगर को "जेड प्लस" (ए०एस०एल० सहित) श्रेणी की सुरक्षा घेरा दिया गया है.
चंपाई के पास कितने जवान कहाँ है तैनात
विशेष शाखा से अंगरक्षक -06, सरायकेला-खरसावाँ से अंगरक्षक-05, सरायकेला-खरसावाँ से-17,(पूर्व मुख्यमंत्री आवास सुरक्षा, राँची) जैप -01 डोरण्डा, राँची से-09,(पायलट-स्कोर्ट) सरायकेला-खरसावाँ से-14 (पूर्व मुख्यमंत्री आवास सुरक्षा, जिलिंगगोड़ा),राँची से (पूर्व मुख्यमंत्री आवास सुरक्षा, राँची)-12 सभी आवास और उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों को मिला कर 63 की तैनाती है.सभी पुलिस पदाधिकारी-कर्मी, अत्याधुनिक हथियार जैसे- ए0के0-47, इंसास राईफल, पिस्टल, एल०एम०जी०, मेटल डिटेक्टर, वायरलेस सेट के साथ अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं.
चंपाई के बेटे और सलाहकार के पास भी सुरक्षा कर्मी
इसके अलावा चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन के पास 02 अंगरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन के सलाहकार धर्मेन्द गोस्वामी उर्फ चंचल गोस्वामी के पास तीन अंगरक्षक और 01/04 आवास गार्ड उपलब्ध है. सभी जवान को मिला कर 63+02+08 = 73 सुरक्षा बल और 05 ड्राइवर भी प्रतिनियुक्ति है. 73 + 05 = 78 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बुलेट प्रूफ Safari गाड़ी एक,Gypsy दो, Jammer Scorpio एक,Innova- एक सभी गाड़ियों को मिला कर देखे तो पाँच सरकारी गाड़ी उनके पास मौजूद है.
इससे साफ है कि चंपाई सोरेन की सुरक्षा को लेकर जो खबर और दावे किए जा रहे है. वह गलत है किसी तरह की कोई सुरक्षा में कमी नहीं की गई है. खुद चंपाई जिस सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर रहे है वह राजनीतिक से प्रेरित है.किसी पूर्व मुख्यमंत्री की जितनी सुरक्षा होती है उससे अधिक फिलहाल मौजूद है.
4+