आखिर विश्वास मत में हेमंत सरकार पास, सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित


रांची (RANCHI): हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया. हालांकि ऐसी कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन भाजपा के संपर्क की सूचना से सशंकित सत्ता पक्ष ने विश्वास मत के लिए प्रस्ताव लाया था. जिसका प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने जमकर विरोध किया, लेकिन शोर-शराबे के बीच विश्वास मत में सरकार पास हो गई. सत्ता पक्ष में 48 मत मिले. सत्ता के पक्ष में सरकार के गठन के समय 51 विधायकों का समर्थन हासिल था, लेकिन आज 3 एमएलए नदारद रहे. इसमें तीन कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विक्सल कोंगाड़ी कोलकाता में हैं. कैंश कांड के आरोपी हैं, कोर्ट ने उन्हें कोलकाता से बाहर जाने से मना किया है.
भाजपा ने किया बहिष्कार
बता दें कि पिछले पखवाड़े से ही राज्य में सियासी हलचल पल-पल बदल रही है. सत्ता पक्ष के कई विधायकों को रायपुर भेजा गया था, वे कल ही लौटे, लेकिन घर नहीं गए थे. आज सभी सीधे सर्किट हाउस से सदन पहुंचे थे. उधर भाजपा ने सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली थी. आज दिखा भी. वहीं आज उन्होंने सदन का बहिष्कार किया.
स्पीकर ने स्थगित की सदन
जब विपक्ष अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर रहा था, तो स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की. लेकिन जब विश्वास मत के लिए प्रस्ताव लाया गया तब भी हंगामा जारी रहा. आखिर स्पीकर ने अनिश्चितकाल के लिए सदन को स्थगित कर दिया.
4+