रांची(RANCHI): हेमंत सोरेन राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में आज शाम चार बजे शपथ ग्रहण करेंगे. हेमंत सोरन चौथी बार राज्य की सत्ता संभालेंगे. वहीं आज के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायक से लेकर तमाम इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. इसे देखते हुए रांची के ट्रैफ़िक एसपी की ओर से रूटों में बदलाव किया गया है.
दरअसल सुबह 8 बजे से लेकर रात के आठ बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं दोपहर 12 बजे के बाद तक़रीबन आठ घंटे तक ई-रिक्शा, ऑटो और छोटे मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे. वहीं मोरहाबादी मैदान के आस-पास सभी इलाकों में भी सुबह के 8 बजे से लेकर रात आठ बजे तक वाहनों पर रोक लगा दी गई है. शपथ ग्रहण समारोह में ही शामिल होने वाले वाहनों को ही सिर्फ़ शहर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
जानिए किन-किन क्षेत्रों में वाहनों की आने की अनुमति रहेंगी
4+