रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का नोटिस जाते ही, सियासी बवाल मच गया है. झामुमो और बीजेपी आमने सामने आ गई है. झामुमो इसे भाजपा की साजिश बता रही है तो वहीं भाजपा के कदद्वार नेता निशिकांत दुबे ने भी बयान दिया है. निशिकांत दुबे झारखंड में हुई अवैध खनन मामले में सरकार को दोषी मान रही है. शुरू से ही निशिकांत दुबे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साध रहे हैं.
अवैध खनन मामले में और भी अधिकारियों के नाम
निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस तरह से झारखंड में अवैध खनन कर राज्य को खोखला किया गया है. उसकी जद में जो भी लोग हैं उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ़्तारी पहले हुई. उनके ठिकानों पर करोड़ों रुपये मिले. साथ ही एक हजार के अवैध खनन का आरोप भी लगा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पंकज मिश्रा जेल में हैं लेकिन वह जेल में ही सत्ता के रसूख का इस्तेमाल कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. वहीं कारोबारी अमित अग्रवाल भी जेल में मजे ले रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में लालू प्रसाद यादव जेल गए थे उसी तरह झारखंड के CM Hemnat Soren भी जेल जाएंगे.अगर वह सवालों का जवाब सही से नहीं देते हैं तो वह जेल जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों में अभी और भी अधिकारियों के नाम हैं. जल्द एक एक कर सभी की बारी आएगी.
4+