रांची(RANCHI): पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर PMLA(Prevention of Money Laundering Act) कोर्ट में सुनवाई है. हेमंत सोरेन की ओर से वरिष्ट अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी है. वहीं ईडी की ओर से सभी दलीलों का विरोध किया गया है. कोर्ट में दोनों ओर से लंबी बहस चली है. जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब कोर्ट क्या फैसला देती है इसपर सभी की निगाहे टिकी हुई है. बता दे कि हेमंत सोरेन के अधिवक्ता कपिल सिब्बल ऑनलाइन माध्यम से इस बहस में शामिल हुए है. ईडी की ओर से जोएब हुसैन ने पक्ष रखा है.
बता दे कि हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन के कथित कब्जे के आरोप में की गई थी. 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसके बाद से ही हेमंत सोरेन होटवार में बंद है. अब जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खट खटा रहे है. इस पूरे गिरफ़्तारी के तरीके से लेकर अन्य कार्रवाई को शुरू से ही हेमंत सोरेन से अधिवक्ता गलत बता रहे है. जबकि ईडी की ओर से इसे कानूनी प्रक्रिया के तहत बताया जा रहा है.
4+