रांची (RANCHI) : हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद लैंड स्कैम में गिरफ्तार हुए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन करीब पांच महीने बाद जेल से बाहर निकले हैं. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं सत्तारुढ इंडी गठबंधन में खुशी की लहर है. सभी जगहों पर खुशी से कार्यकर्ता और नेता आतिशबाजी कर रहे है. मिठाईय़ा बाटी गई इन सबके बीच हेमंत सोरेन को लेकर एक बार फिर राज्य में सियासत गर्म हो गई है. लगातार विपक्ष पर प्रहार किया जा रहा है औऱ हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज राजधानी स्थित सीएम आवास के पास मौजूद हेमंत सोरेन ने अपने आवास के बाहर जेएमएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका आभार वक्त किया. साथ ही भाजपा का निशाना साधा है.
कल चुनाव हो तो परसो हो जाएगा भाजपा का सफाया
बता दें कि भारी बारिश के बीच हेमंत सोरेन ने संबोधित किया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आज जेल में बंद है. बड़े सुनियोजित तरीके से अपने षड्यंत्र में फंसा कर 5 महीना तक जेल में रखा है. झारखंड गरीब गुरबा राज है. हमें समझने में थोड़ा वक्त लगता है. इसीलिए 5 महीने जेल में रहना पड़ा. न्यायालय ने मुझे बाहर निकाला और हमें न्याय मिला. न्यायालय के आदेश में जो चीज़ लिखी गई वह सब पढ़ रहे हैं. आज इस 5 महीना में शायद यह राज्य और आगे बढ़ सकता था. भारतीय जनता पार्टी को हमसे डर है. आने वाले वक्त में राज्य की जनता ऐसा जवाब देगी जिसका परिणाम यह होगा कि दिया जलाकर भी देखने से भाजपा राज्य में नहीं दिखेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नियमित समय से पहले चुनाव करने की तैयारी चल रही है, मैं उन्हें चुनौती देता हूं अगर कल चुनाव हो जाए तो परसों उनका सफाया हो जाएगा.
मुंगेरीलाल के हसीन सपने साबित होंगे – हेमंत सोरेन
नीट एग्जाम पेपर लीक, ट्रेन दुर्घटना, एयरपोर्ट भूल जाने की तरह-तरह की घटना हो रही है. कई संवैधानिक संस्थाओं को इन लोगों ने मुट्ठी में कर लिया. सबसे बड़ा अदालत जनता की अदालत है. इस दिया को हम नहीं बुझने देंगे. कहीं ऐसे वीर शहीद है जो हमारे लिए प्रेरणा बनते हैं. आपके आशीर्वाद से सबसे पहले देश में आदिवासी मुख्यमंत्री बना है. मजबूरन पड़ोसी राज्यों में भी आदिवासी मुख्यमंत्री बनना पड़ रहा है. लेकिन वो रबर स्टैंप है, हमारे पूर्वजों के सपने को पूरा करने का हम काम करेंगे. राजनीतिक रास्तों से लटकने की कोशिश की जाएगी, लेकिन हम लोगों ने संकल्प लिया. सांप्रदायिक सोच को दफन करने का वक्त आ गया है. विधानसभा जीत का जो यह सपना देख रहे हैं वह मुंगेरीलाल ए हसीन सपने साबित होंगे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+